शाकरा में कुश्ती का महादंगल, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के नामी पहलवान लेंगे भाग

Share

\"\"

जिला मंडी के तहत करसोग उपमंडल के सबसे बड़े गांव ब्रह्मपुरी शाकारा में रविवार सांय चार बजे के बाद कुश्ती का महादंगल होगा। जिसमें हिमाचल सहित पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ व दिल्ली के नामी पहलवान भी भाग लेंगे। कुश्ती मेला कमेटी शाकरा ने महादंगल को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से दो साल तक कुश्ती मेला आयोजित नहीं हो पाया था। ऐसे में कुश्ती मेले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है। कुश्ती का ये महादंगल शाकरा में स्थित प्रसिद्ध हड़िंबा माता मंदिर के समीप होगा। जिसमें महादंगल जीतने वाले पहलवान को 51 हजार का पुरस्कार रखा गया है। मेला कमेटी ने महादंगल को लेकर काफी पहले प्रचार व प्रसार शुरू कर दिया था। ऐसे में महादंगल का आनंद लेने के लिए शाकरा में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। जिसके लिए मेला कमेटी ने पार्किंग की पूरी व्यवस्था की है। शाकरा गांव में पिछले छह सालों से कुश्ती मेला आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में लोग कुश्ती का आनंद लेने के लिए पहुंचते हैं। इस बार कुश्ती मेले में स्थानीय विधायक हीरालाल बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। ऐसे में स्थानीय जनता ने समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र भी तैयार किया है। जिसमें कुश्ती मेला ग्राउंड के विस्तार सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं को रखा गया है। लोगों ने उम्मीद जताई है की विधायक प्राथमिकता के आधार समस्याओं का जल्द समाधान करेंगे। कुश्ती मेला कमेटी के प्रधान उर्मिल शर्मा व महासचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया की महादंगल के सफल आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने कहा की कुश्ती के महादंगल में बाहरी राज्य से भी बडी संख्या में पहलवान हिस्सा लेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *