शिमला। समाजसेवी, नेशनल शिपिंग बोर्ड के सदस्य और वी.आर. मैरीटाइम सर्विसेज के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। संजय पाराशर लंबे समय से जसवां परागपुर में समाज सेवा के कार्य में जुटे थे और कोरोना काल में भी उन्होंने जरूरतमंदों की काफी मदद की थी। वहीं अब उन्होंने जसवां परागपुर से चुनावी ताल ठोक दी है।
शनिवार को शिमला में जसवां-परागपुर विकास परिषद के बैनर तले राजपाल के साथ बच्चों का संवाद करवाने के बाद पत्रकार वार्ता में कैप्टन संजय पराशर ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि जसवां-परागपुर में लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में किए हैं और करोना काल में जरूरतमंदों को दी मदद करने के साथ ही स्वास्थ्य शिविर भी लगाए गए।
इसके अलावा 36 गांवों में निशुल्क कंप्यूटर व इंग्लिश लर्निंग केंद्र खोले गए हैं, जहां 2,500 के लगभग विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इन केंद्रों में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तकें, प्रिंटर व इंटरनेट की सुविधा प्रदान की जा रही है। समय-समय पर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाते हैं। जहां पर लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। इसके अलावा युवाओं को रोजगार देने का भी वे काम कर रहे है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग अब उन्हें चुनाव लड़ने को कह रहे हैं और क्षेत्र की जनता के लिए वे इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे।
बता दें कि संजय पाराशर भाजपा पार्टी से संबंध रखते हैं और भाजपा से ही टिकट की मांग की है, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली थी। इस समय जसवां परागपुर से उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर विधायक हैं। भाजपा से टिकट मिलना मुश्किल है, वहीं टिकट न मिलने पर संजय पाराशर निर्दलीय भी चुनावी ताल ठोक सकते हैं।