करनजीत सिंह होंगे करसोग नागरिक चिकित्सालय के नए बीएमओ, सरकार ने जारी किए आदेश

Share

\"\"

करसोग। करसोग नागरिक चिकित्सालय को नया बीएमओ मिल गया है। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पदोन्नत हुए 43 नए बीएमओ के पोस्टिंग के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत डॉ
करनजीत सिंह को करसोग नागरिक चिकित्सालय का नया बीएमओ लगाया गया है। प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सभी बीएमओ को सात दिनों के भीतर अपना कार्यभार संभाला होगा। करसोग नागरिक चिकित्सालय को करीब दो साल बाद स्थाई बीएमओ मिला है। अभी तक नागरिक चिकित्सालय की व्यवस्था कार्यवाहक बीएमओ के सहारे चल रही थी। ऐसे में नए बीएमओ की नियुक्ति करने पर लोगों ने सरकार का आभार प्रकट किया है। बता दें कि जुलाई 2020 बीएमओ डॉ राकेश प्रताप का तबादला होने के बाद यहां व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए कार्यवाहक बीएमओ लगाया गया था, लेकिन सरकार ने अब 43 बीएमओ को पदोन्नत कर नई नियुक्ति दे दी है। जिसमें करसोग का सिविल अस्पताल भी शामिल है। सरकार ने तीन बीएमओ के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। इसके अलावा सरकार ने करसोग सिविल अस्पताल के लिए एनेस्थीसिया और मेडिसन दो विशेषज्ञ डॉक्टर भेजने के भी आदेश जारी किए थे, लेकिन दोनों की डॉक्टरों ने अभी तक कार्यभार नहीं सभला है। जिससे इलाज के लिए दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनता ने सरकार से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती किए जाने की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *