शिमला। ऊना कल्चरल एंड सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मुख्य सचिव आर डी धीमान से भेंट की और शुभकामनाएं दी । किशोरी लाल शर्मा बलदेब दुखिया ने सभा की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट किया। सभा ने अपनी भावनाओं से अवगत कराया और उनके नेतृत्व मे प्रदेश में चहुंमुखी विकास के लिए अपने उद्गार प्रगट किये।
सभा की ओर से सचिव सुमन पॉल दत्ता , अविनाश लौ,मोहिन्दर नाथ शुक्ला दीपक श्रीधर प्रधान अनाज मंडी शिमला नरेन्दर शारदा पूर्व उपकुलपति डॉ सुनील आंगरा एवम लव राणा शरएक शारदा वरिष्ठ सहायक महाधिवक्ता व अन्य लोगों ने भेंट की।
मुख्य सचिव ने सभा के सामाजिक कार्यों के लिए प्रोसाहित किया एवं प्रेरित किया। सभा के सचिव सुमन पॉल दत्ताने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी