मंडी। राजस्थान के बाड़मेर में मिग 21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मंडी जिला का सपूत शहीद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह विमान हादसा बीती रात करीब 9 बजे हुआ है। शहीद की पहचान मोहित पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल के रूप में हुई है। मोहित पायलट के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहित छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक गांव आया था। हालांकि मोहित का सारा परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है।
मोहित के पिता राम प्रकाश भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोहित का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मोहित के शहीद होने की पुष्टि की है।