करसोग। करसोग में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ ब्लॉक कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को धरना प्रदर्शन करेगी। इसे सफल बनाने के लिए चारों जिला परिषद वार्ड से कार्यक्रताओं को मुख्यालय बुलाया गया है। धरना प्रदर्शन के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक भी रखी गई है। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त प्रभारी रूपेश कंवल भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश में विधासभा चुनाव के लिए तीन महीने शेष है। इसको देखते हुए कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सरकार को घेरा जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का आरोप है कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर काबू पाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। पहले तो सरकार ने उज्जवला और गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन जारी किए, लेकिन अब गैस सिलेंडर के दाम दुगने कर उपभोक्ताओं के जेब से ही पैसा निकाला जा रहा है। इसी तरह से खाद्य वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे गरीब परिवारों की कमर टूट गई है। एक तरफ लगातार महंगाई बढ़ रही है, वहीं उपमंडल में बेरोजगारों की संख्या भी कई गुना तक बढ़ गई है। ऐसे में कांग्रेस आम जनता की आवाज को बनकर सरकार के खिलाफ उग्र हो गई है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथी सिंह का कहना है कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी पर काबू पाने में नाकाम रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी आम जनता की आवाज बनकर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। इसके बाद पार्टी की एक बैठक होगी। जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।