एसजेवीएन ने महाराष्‍ट्र में 200 मेगावाट क्षमता की सोलर परियोजना हासिल की

\"\"

शिमला। एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  नन्‍द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) द्वारा संपन्‍न की गई  ई-रिवर्स ऑक्‍शन के माध्यम से 200 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना हासिल की है।

नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन ने एमएसईडीसीएल की टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में बिल्ड ओन और ऑपरेट के आधार पर 200 मेगावाट सौर परियोजना 2.90 रूपए प्रति  यूनिट की दर पर हासिल की। यह ग्राउंड माउंटेड सोलर प्रोजेक्ट एसजेवीएन द्वारा महाराष्ट्र में कहीं भी ईपीसी अनुबंध के माध्यम से विकसित किया जाएगा। परियोजना के बारे में और जानकारी देते हुए नंदलाल शर्मा ने कहा कि इस परियोजना के निर्माण की संभावित लागत 1200 करोड़ रुपये है। परियोजना एसजेवीएन और एमएसईडीसीएल के बीच शीघ्र ही हस्ताक्षरित होने वाले बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की तारीख से 18 महीने की अवधि के भीतर कमीशन हो जाएगी।

नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि  \”हमारा विजन हरित भविष्य और कार्बन रहित अर्थव्यवस्था के लिए सरकार के विजन के अनुरूप है। इस परियोजना के आबंटन के साथ  हमारा सौर और पवन पोर्टफोलियो 3946.5 मेगावाट हो गया है, जिसमें से 104.5 मेगावाट परिचालन में है, 1370 मेगावाट निर्माणाधीन है और 2472 मेगावाट कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में है।“

एसजेवीएन तीव्र विस्तार और क्षमतागत वृद्धि के पथ पर अग्रसर है। कंपनी वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता हासिल करने के लिए पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है।

About The Author

  • Related Posts

    एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन

    शिमला। एसजेवीएन ‘उत्‍कृष्‍ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…

    राज्यपाल ने उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *