कुल्लू । आजादी का अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कुल्लू के ऐतिहासिक दशहरा मैदान ढालपुर में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद पुलिस, होमगार्ड, आईटीबीपी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एण्ड गाईड कन्टींजेंट द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने इस संबंध मंे अधिक जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर सूचना एवं जन सम्पर्क, मन्नत कला संगम, साई स्टार पब्लिक स्कूल, डी.ए.बी. स्कूल मोहल, आईटीआई, एलएमएस स्कूल, सूत्रधार कला संगम, सूर्य सांस्कृतिक दल बनोगी, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। प्रसिद्ध गायिका नीरू चांदनी देशभक्ति के गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी। इस अवसर पर जिला की विभिन्न विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि समारोह में विधायकगण, निगमों व बोर्डों के चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, भाजपा के पदाधिकारी, पंचायती राज संस्थानों व शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रहेगी। उन्होंने पंचायती राज संस्थानों के प्रधानों, उप प्रधानों, वार्ड सदस्यों तथा पंचायत समितियों व जिला परिषदों के सदस्यों को समारोह में भाग लेने का आग्रह किया है।
आशुतोष गर्ग ने समस्त जिलावासियों से आज से ही अपने अपने घरों में सबसे उपर तिरंगा फहराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला में लगभग सभी गांवों तक तिरंगा पहुंचाया जा चुका है और लोग बड़े सम्मान के साथ अपने घरों में तिरंगा लगा रहे हैं।