करसोग। हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के तहत कई क्षेत्रों में आज बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। यहां बुधवार को विद्युत उप मंडल करसोग के अधीन अनुभाग करसोग-2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सनारली, शैरानाला व भंथल-2 की LT लाइन में मरम्मत का कार्य किया जाना है। जिससे विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले कई क्षेत्रों सुबह 10 बजे से काम समाप्त न होने तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। ऐसे में विद्युत उपमंडल ने इस दौरान होने वाली परेशानी में सहयोग देने की अपील की है। विद्युत उपमंडल करसोग के सहायक अभियंता के मुताबिक LT लाईन के मरम्मत कार्य से क्षेत्र में लोगों को बिजली से संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।