करसोग में जिला परिषद वार्ड ममेल में कांग्रेस बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक: विधान सभा चुनाव के लिए बनी रणनीति

Share

\"\"

करसोग। हिमाचल के जिला मंडी में करसोग के तहत जिला परिषद वार्ड ममेल में कांग्रेस की बैठक हुई। यहां बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस महासचिव हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में बूथ स्तर के कार्यक्रताओं ने भाग लिया। जिसमें प्रदेश में साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस दौरान बूथ स्तर के पदाधिकारियों की विधानसभा चुनाव के लिए भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। ब्लॉक कांग्रेस महासचिव हरि ओम शर्मा ने कार्यक्रताओं को चुनाव में जीत के टिप्स दिए । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में आम जनता त्रस्त है। प्रदेश में रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही है। निर्माण सामग्री महंगी होने से गरीबों को घर बनाना मुश्किल हो गया है। इसी तरह से भाजपा के शासन काल में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी युवा सड़कों पर है। ऐसे में रोजगार के अवसर उपलब्ध न होने से यूवाओं का भविष्य खतरे में है, लेकिन हैरानी की बात है कि सरकार इन दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोई जवाब नहीं दे रही है। ऐसे में आम जनता भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से नाराज है। जिससे लोगों को कांग्रेस में ही अपना भविष्य नजर आ रहा है। हरि ओम शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से नाराज लोगों को कांग्रेस में जोड़ने का वक्त आ गया है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता अपने बूथों में घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करें। जिसका पार्टी को विधानसभा चुनाव में बहुत बडा फायदा मिलेगा। इस मौके पर वरिष्ट उपाध्यक्ष धन्ना लाल महाजन, महासचिव अशोक शर्मा सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता खूब चन्द वर्मा, दिला राम, जय गोपाल गुप्ता, लाल चंद शर्मा, घनश्याम, भीमी राम, तुला राम, चमन लाल व बूथ के प्रधान व सचिव मजूद रहे!

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *