करसोग में आधे रास्ते में फिर हांफी एचआरटीसी की बस: एक घंटे जाम में फंसे लोग

Share

\"\"

करसोग। हिमाचल के जिला मंडी के तहत करसोग में एक बार फिर आधे रास्ते में एचआरटीसी की बस हांफने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां वीरवार सुबह दूर दराज के क्षेत्र सेरी-शाहोट रूट पर कांडी के समीप बीच सड़क पर एचआरटीसी की बस खराब हो गई। जिस वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। यही नहीं आधे रास्ते में बस खड़ी होने से दो प्राइवेट बसें भी जाम में फंस गई। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं लोग अपनी मंजिल तक भी पहुंचने में लेट हो गए। जिसके बाद करीब एक घंटे बाद सड़क से हटाकर खड़ा किया गया। ऐसे में जाम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। यही नहीं एचआरटीसी खराब होने से सवारियों को प्राइवेट बस में सफर करना पड़ा। जिससे करसोग की ओर आ रही सवारियों को पदोबारा किराया चुकाना पड़ा। जिससे लोगों का पैसा और समय दोनों बर्बाद हुआ। बता दें कि एचआरटीसी बस का सुबह 7.20 पर खनेयोल बगड़ा से चली और कांडी के समीप 8.30 पर खराब हुई। जिसके बाद 9.30 के बाद सड़क को बस हटाया गया। ममलेश्वर युवक मंडल के प्रधान युवराज ठाकुर का कहना है कि सेरी-शाहोट रूट पर पुरानी बसें भेजी जा रही हैं। जिस कारण इस रूट पर कई बार आधे रास्ते में बसें खराब हो जाती हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने परिवहन निगम से रूट पर नई बस भेजे जाने की मांग की है।

क्षेत्रीय प्रबंधक पीयूष शर्मा का कहना है कि खराब बस को सड़क पर से हटाया गया है। सवारियों के लिए दूसरी बस भेज दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *