करसोग। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ स्तर पर कमेटियां गठित की जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने जिला परिषद वार्ड संविधार के अध्यक्ष तिलक ठाकुर के नेतृत्व में संविधार वार्ड में बूथ कमेटियों का गठन किया। जिसमें बगशाड़,शाऊंगी,मेहरन,सपनोट, बहली और माहूंनाग बूथ की कमेटियों का गठन किया गया ।
जिला परिषद वार्ड संविधार के अध्यक्ष तिलक ठाकुर ने बताया कि बूथ कमेटियों में युवायों सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कमेटियों में अधिक से अधिक युवा, बजुर्ग और महिलाओं को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को आशा भरी दृष्टि से देख रही है। कार्यकर्ता एकजुट होकर मेहनत करें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान जिसको करसोग से पार्टी का टिकट देगी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर उसके साथ चलेंगे।
तिलक ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई से मध्यमवर्ग का बुरा हाल है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों से जनता त्रस्त है।
इस मौके पर जिला परिषद वार्ड संविधार के महामंत्री जगत राम, कोषाध्यक्ष टेक चंद, उपाध्यक्ष मस्त राम, वार्ड कार्यकर्ता संतराम वर्मा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।