जनता महंगाई से है परेशान: गौरव शर्मा

Share

\"\"

शिमला। आम आदमी पार्टी ने आज शिमला के राम बाजार और गंज बाजार में पार्टी का प्रचार प्रसार किया और जनता से एक मौका अरविंद केजरीवाल को प्रदेश में देने का आवाहन किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की जनता महंगाई से परेशान है और खुलकर बात कर रहीं है की भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ उन्हें महंगाई दी है। उन्होंने कहा की भाजपा ने आम जन मानस का जीना दुशवार कर दीया है और मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है वे अपना घर चलाने के लिए दर दर की ठोकरें खाने में मजबूर है। गौरव शर्मा ने कहा की एक तरफ़ तो भाजपा आम जनता पर हर तरफ़ से महंगाई और टैक्स का बोझ डाल रही है और दूसरी और अपने चन पूजीपति दोस्तों का लाखों करोड़ो का ऋण माफ कर रहें है जो की जनता का पैसा है।

\"\"

आम जनता का पैसा अपने दोस्तों पर लूटना कहा तक न्यासंगत है। गौरव शर्मा ने कहा की जनता अब बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी को पहली पसंद के रूप में चुनने को आतुर है और आगामी विधानसभा चुनावों में पुरा आशीर्वाद आम आदमी पार्टी को देने वाली है।
पार्टी के संघठन मंत्री सन्दीप ठाकुर, विजय मटू, साहिल ठाकुर, रामला देवी, ममता कंवर, नरेंद्र ठाकुर, रवि दत्त, यश शर्मा, गोपाल शर्मा,वीना और विजय उपस्तीत रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *