नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए विसात् बिछ चुकी है. दोनों मुख्य दलों भाजपा एवम कांग्रेस सहित आम आदमी पार्टी चुनावों को लेकर कमर कस कर तैयार है. हर पांच साल बाद हिमाचल में सरकार बदल जाती है. जिससे उत्साहित कांग्रेस पार्टी बड़ी जल्दी में है. टिकट के लिए आवेदन के बाद आज दिल्ली में टिकट आवंटन पर चर्चा हो रही है. बैठक में दिल्ली के नेताओं सहित हिमाचल के बड़े नेता मौजूद है. कांग्रेस के 40 सीट पर उम्मीदवार लगभग तय है. बाकी पर मथापच्ची चल रही है.
क्योंकि अक्टूबर माह के शुरू में ही हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग सकती है. ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तरफ से किसी भी तरह की कोर कसर नही छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हिमाचल प्रदेश के चुनावों को लेकर सियासत गरमाई हुई है. उम्मीद की जा रही है की कांग्रेस पार्टी भाजपा व आप से पहले टिकट की लिस्ट जारी कर सकती है. हिमाचल कांग्रेस में टिकट के, 700 से ज्यादा चाहवानों ने आवेदन किया है।