करसोग। हिमाचल में जिला मंडी के तहत उपमंडल करसोग में सड़क धंसने से ट्रैफिक अवरूद्ध हो गया है। यहां गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे ठंडा पानी के समीप आटे से लदे एक टेंपो के टायर वाहन को पास देते वक्त कच्चे में उतर गए। जिस कारण टेंपो के भार से सड़क धंस गई और टेंपो के एक साइड के पिछले टायर कच्ची मिट्टी में फंस गए। जिस वजह से पांगणा से 4 कुफरी सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है। ये टेंपो आटे की सप्लाई लेकर करसोग की तरफ जा रहा था। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी है। जिससे लोग परेशान हो रहे हैं।
DSP गीतांजलि ठाकुर का कहना है कि छोटे वाहनों के लिए सड़क खोल दी गई है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के सहयोग से अब जल्द ही बसों के लिए सड़क को खोला जाएगा।