आम आदमी पार्टी की हिमाचल को कल पांचवी गारंटी देंगे मनीष सिसोदिया और भगवंत मान: गौरव शर्मा

Share

 

\"\"

शिमला। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा की कल हिमाचल प्रदेश के लिए पांचवी गारंटी देने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी आ रहे है जिसका हम तहे दिल से स्वागत व अभिनंदन करते है। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के हर वर्ग के लिए चिंतित और सजग है जिसके चलते प्रदेश के हर वर्ग के लिए वादों के रूप में गारंटी दी जा रहीं है जो प्रदेश की राजनिति में मील का पत्थर साबित होगा। गौरव शर्मा ने कहा की प्रदेश की जनता सतासीन सरकार की महंगाई की मार से परेशान है और अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ है , भाजपा सरकार में महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है जिसके लिए प्रदेश की जनता अब उन्हे सता से बाहर का रास्ता दिखाना चाहती है, दूसरी और आम आदमी पार्टी प्रदेश की पहली पसंद बनती जा रहीं है और जनता को अगर उम्मीद है तो सिर्फ़ आम आदमी पार्टी से है जिसके चलते कल मंडी में पार्टी प्रदेश के लिए पांचवी गारंटी देने जा रहीं है। गौरव शर्मा ने प्रधानमंत्री के मंडी दौरे को चुटकी लेते हुए कहा की पीएम का दौरा महज चुनावी स्टंट है और भाजपा का जुमला है जब उन्होंने पांच साल सरकार रहते हुए कुछ नहीं किया तो अब चुनाव में घोषणा करने का क्या अभिप्राय है। केंद्र और प्रदेश में दोनो जगह भाजपा की सरकार हैं आम आदमी पार्टी उनसे पूछना चाहती है की उन्होंने हिमाचल के लिए क्या किया, स्वास्थ शिक्षा पानी बिजली सीमेंट बेरोजगारी चरम सीमा पर बदहाल है और पीएम हिमाचल में सेर सपाटा करके मस्त है। पीएम ऐसे तो कहते फिरते है की हिमाचल से उनका पुराना नाता है पर जब कुछ प्रदेश को देने की बात हो तो सिर्फ़ जुमला और झूठ जिसे जनता जान चुकी है और अब प्रदेश में सिर्फ बदलाव होगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *