करसोग। हिमाचल के जिला मंडी के करसोग में 18 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में 10 हजार से अधिक लोगों के लिए व्यवस्था रहेगी। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है।
स्थानीय विधायक हीरालाल लगातार तैयारियों को लेकर जायजा ले रहे है। इस समारोह को यादगार बनाने के लिए भाजपा मंडल की भी बैठकें आयोजित हो रही है। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसकी कड़ी में करसोग में भी भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें विधानसभा के अंतर्गत सभी 62 पंचायतों से लोग मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए पहुंचेंगे।
इस दौरान लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों के लिए बसों सहित अन्य जरूरी व्यवस्था की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री करसोग बस स्टैंड सहित अन्य कई योजनाओं को उद्घाटन भी करेंगे। जिसकी सूची फाइनल की जा रही है। इसके अतिरिक्त पर करसोग वासियों को और भी करे सौगातें मिल सकती है।