आबकारी विभाग ने अवैध शराब बनाने वालों पर कसा शिकंजा— 3500 लीटर अवैध शराब बरामद

Share

\"\"

शिमला। राज्य कर एवम आबकारी विभाग द्वारा पंजाब के साथ लगते सीमान्त क्षेत्र छन्नी वैली एवं भद्रोया में दबिश देते हुए कच्ची शराब को मौके पर नष्ट किया गया। विभाग द्वारा इस कार्यवाही में हिमाचल होम गार्ड के जवानों की सहायता ली गई। राजस्व जिला प्रभारी नूरपुर टिक्कम ठाकुर द्वारा गठित टीम के सदस्यों में नूरपुर, ज्वाली, इंदौरा वृत, के सहायक आयुक्तों , राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी व कर्मचारिओं की सयुंक्त टीम ने पंजाब के सीमांत क्षेत्र में अवैध शराब की कशीदगी करने वालों पर कार्यवाही की । टीम द्वारा गांव भद्रोया के जंगलों में सर्च अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत झाड़ियों में छिपाकर तैयार की जा रही कच्ची शराब एवं चार भट्टियां, प्लास्टिक के ड्रम, कैन इत्यादि व शराब बनाने के इस्तेमाल में लाई जाने वाली सामग्री को टीम ने अपने कब्जे में लिया और नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मौके पर इस शराब को नष्ट किया । विभाग को इस क्षेत्र में अवैध शराब के बनाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। लेकिन सीमान्त क्षेत्र होने की वजह से कार्यवाही करने में कुछ कठिनाइया भी आई। इसके बावजूद भी विभाग ने इस क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए शराब की चार भट्टियों को औऱ 1850 लीटर कच्ची शराब को कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद नष्ट किया । आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा सीमान्त क्षेत्रों में विशेष टॉस्क फ़ोर्स का गठन किया गया है। प्रत्येक जिला स्तर पर टीम गठित कर के अवैध शराब का कारोबार करने के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
जिला सिरमौर में भी टीम द्वारा पावटा साहिब के साथ लगते खारा क्षेत्र में (1000) लीटर कच्ची शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया।
इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 650 लीटर अवैध शराब को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई गई।
समस्त जिला प्रभारी एवम क्षेत्र समाहर्ता , प्रवर्तन प्रभारियों को इस सम्बंध में कड़े निर्देश जारी कर दिए है कि अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्यवाही करें ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *