करसोग। ग्राम पंचायत साहज के गाँव चटकर निवासी चिरंजीलाल की मदद के लिए जिला परिषद सदस्य सीमा ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर चिरंजीलाल की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 30 हजार रुपये स्वीकृत करवाए।
दरअसल, कुछ महीने पहले चिरंजीलाल की कार दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है जिसके बाद चिरंजीलाल अभी तक बिस्तर में पड़े है।
जिला परिषद सदस्य सीमा ठाकुर ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष से 30,000रु स्वीकृत करवाए है । साथ ही जितने भी दवा के बिल थे उनको भी माफ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल से मिलकर चिरंजीलाल को सुन्नी अस्पताल में दाखिल करने के लिये भी आदेश दिये।
ग्राम पंचायत प्रधान साहज कमल ठाकुर ने भी एनजीओ की मदद से 50,000रु की राशि प्रदान की। विधायक हीरा लाल ने भी अपनी ओर से 9,000रु की मदद कर आगे भी सहायता का भरोसा दिया।