किन्नौर। हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में पुलिस ने लापता व्यक्ति की हत्या मामले में आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई है। कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल लिया है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 10 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
दरअसल 4 फरवरी को 54 वर्षीय खेमराज गांव तेलंगी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने खेमराज की हर जगह तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद 5 फरवरी को पुलिस थाने में व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई, साथ ही परिजनों ने खेमराज की हत्या होने की आशंका भी जाहिर की थी।इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और मामले की जांच पड़ताल की। इस मामले में पुलिस के हाथ एक गाड़ी का चालान लगा जो 4 फरवरी के दिन का था। इसके बाद पुलिस ने उस दिन का सीसीटीवी फुटेज निकाला जिस में देखा गया कि लापता व्यक्ति के वाहन को राजकुमार चला रहा था और वह शिमला की तरफ गया है। पुलिस ने राजकुमार के बारे में पूरी डिटेल निकाली तो पता चला कि राजकुमार शिमला में ही रह रहा है।
किन्नौर पुलिस ने बिना समय गवाएं शिमला पुलिस से संपर्क किया और राजकुमार की एक फोटो शेयर की। आरोपी को जब इस बारे में पता चला तो वह चंडीगढ़ फरार हो गया। लेकिन किन्नौर पुलिस ने आरोपी को कड़ी मशक्कत कर चंडीगढ़ से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने खेमराज की हत्या कर शव को पांगी-कश्मीर सड़क पर फेंकदिया था।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लापता खेमराज का शव बरामद किया। हालांकि आरोपी ने यह हत्या क्योंकि यह भी जांच का विषय बना हुआ है। मामले की पुष्टि एसपी किन्नौर विवेक चहल ने की है। उन्होंने उन्होंने बताया कि आरोपी को 10 फरवरी तक पुलिस रिमांड मिला है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी।