हिमाचल में मौसम बदलेगा करवट,,बारिश और बर्फबारी की संभावना

Share

\"\"

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदलने वाला है मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश की संभावनाएं बनी हुई है मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घण्टो में प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रो लाहुल स्पिति में हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई थी लाहुल स्पिति के कोकसर में 3 सेमी तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई थी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में आगामी कल तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा जिसके चलते प्रदेश में मध्य प्रवर्तीय व उच्च प्रवर्तीय क्क्षेत्रों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी की भी संभावनाएं बनी हुई है वहीं 11 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का इफ़ेक्ट प्रदेश में कम हो जाएगा जिसके चलते 12 ,13 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा ।
मौसम विज्ञान केंद्र वैज्ञानिक संदीप शर्मा का कहना है कि प्रदेश में आजकल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव है जिसके चलते प्रदेश भर में बादल चाहे हुए है और प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है उन्होंने कहा कि पिछले 24 घण्टो की अगर बात करे तो प्रदेश के उच्च प्रवर्तीय क्षेत्रो हल्की बर्फबारी देखने को मिली है लाहुल स्पीति के कोकसर में 3 सेमी तक बर्फबारी दर्ज की गई है । वहीं उन्होंने कहा कि आगामी दिनों की अगर बात करे तो आगामी कल तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव रहेगा जिसके चलते प्रदेश के मध्य व उच्च प्रवर्तीय क्षेत्रो में बारिश व बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी वहीं 11 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव प्रदेश में हल्का हो शुरू हो जाएगा वो आगामी 12 ,13 फरवरी तक मौसम प्रदेश में साफ बना रहेगा। । वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा पिछले वर्षो की तुलना में शिमला जिला में ही बर्फबारी कम दर्ज की गई है और इस वर्ष की अगर बात करें तो औसतन 6 cm ही शिमला जिला में बर्फबारी दर्ज की गई है । और आगामी 2 दिनों में भी शिमला के उच्च प्रवर्तीय क्षेत्रो को छोड़ कर अधिकतर क्षेत्रो में बर्फबारी की सँभावनाएँ बहुत कम है बारिश की सँभावनाएँ अधिक बनी हुई है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *