चुराग के नजदीक सब्जी मंडी के पास ODS बस अनियन्त्रित होकर बिल्डिंग से टकरायी

Share

\"\"

करसोग। मंडी से करसोग आ रही निजी बस शुक्रवार करीब सात बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे निर्माणाधीन भवन के साथ टकरा गई। हादसे के वक्त बस में 22 सवारियां थी। जिनमें पांच सवारियों को चोटें आई हैं। जिनका उपचार करसोग सिविल अस्पताल में किया गया। हादसे का कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर पुलिस हादसे की जांच कर रही है। निजी बस पौने एक बजे मंडी से चलती है और आठ बजे के करीब करसोग पहुंचती है। बताया जा रहा है कि शाम करीब सात बजे बस जब चुराग सब्जीमंडी के पास अनियंत्रित हो गई। बस सड़क किनारे डंगे से उतरकर निर्माणाधीन भवन मे जा टकराई। सवारियों में चीखपुकार मच गई। अगर भवन हादसा थोडी पीछे या आगे हुआ होता तो बड़ा हादसा हो जाता। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आस पास के लोग पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकाला। 22 में से पांच लोगों को अधिक चोटें लगने के चलते करसोग अस्पताल लाया गया। अन्य सवारियों को मामूली चोटें आई हैं। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया के हादसे की जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *