भोरंज। युवाओं में खेलों के प्रति रुचि उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक होती है। नशा को खत्म करना हम सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेवारी है। यह बात यूथ इंटक प्रदेशाध्यक्ष शिवजीत सिंह ने कही। शिवजीत सिंह ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं क्षेत्र में खेल मैदान बनाने की मांग को लेकर भोरंज के विधायक सुरेश कुमार से मुलाकात की।
शिवजीत सिंह ने कहा कि हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लगाकर नशे से मुक्ति लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आपसी सहयोग व एकजुटता से ही युवा वर्ग को नशे की प्रवृति से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं से भी आग्रह किया है कि नशे से दूरी बनाकर खेल गतिविधियों में अपना ध्यान लगाएं।
वहीं विधायक सुरेश कुमार ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी हर संभव सहायता करेंगे।