शिमला। पिछले कल सात महीने बाद ऐतिहासिक शिमला-कालका हेरिटेज ट्रैक पर स्पेशल ट्रेन दौड़ी, लेकिन एक भी यात्री इसमें सवार नहीं हुआ। सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर ये स्पेशल ट्रेन कालका से शिमला के लिए रवाना हुई और छह घंटे का सफर तय करने के बाद साढ़े पांच बजे वापस शिमला पहुंची। यह स्पेशल ट्रेन दो लग्जरी सहित सात डिब्बों के साथ शिमला पहुंची। आज के लिए तीन यात्रियों ने इस ट्रेन में बुकिंग करवाई थी, लेकिन किसी कारण वे भी इसमें सफर नहीं कर पाए। पर्यटकों को हिमाचल की वादियों का दीदार करवाने के लिए रेलवे बोर्ड ने कालका से शिमला रेल मार्ग पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया है। अब यह ट्रेन 22 अक्तूबर यानी कि गुरुवार को शिमला से वापस कालका के लिए चलेगी। रेलवे ने 21 अक्तूबर से 30 नवंबर तक फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर इस स्पेशल ट्रेन को चलाया है।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…