करसोग । वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला छतरी में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि अनिल शर्मा रहे उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अतिआवश्यक है और समाज से इस भयंकर समस्या को उखाड़ फेंकने के लिए विद्यार्थियों को अपना सहयोग देना चाहिए।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल हुए। समारोह के दौरान, विद्यालय के छात्रों को उनकी शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों के लिए पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामलाल चौहान ने मुख्य अतिथि का आभार व धन्यावाद किया और छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी।