शिमला विंटर कार्निवल में धमाल मचाएंगे पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, विंटर कार्निवल में बॉलीवुड, पंजाबी कलाकारों के अलावा हिमाचल के कलाकार भी बांधेंगे समा, मेयर बोले पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

Share

शिमला। राजधानी शिमला में 24 दिसंबर से शुरू होने वाले विंटर कार्निवल में मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज धमाल मचाएंगे। दस दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवल में एक शाम नाटी किंग कुलदीप शर्मा भी रंग जमाएंगे। नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि प्रदेश के कलाकारों को भी कार्निवल में बुलाया जा रहा है।इंडियन आइडल फेम नेहा दीक्षित भी विंटर कार्निवल में शिरकत करेंगी। इसके अलावा कई बड़े बॉलीवुड और पंजाबी कलाकारो से बात की जा रही है।

नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि विंटर कार्निवल को लेकर मुख्यमंत्री के साथ भी बैठक हुई है। दस दिन तक चलने वाले विंटर कार्निवल के लिए कार्यक्रमों की सूची लगभग तैयार कर दी है। उन्होंने बताया कि इसमें फैशन शो, बेबी शो, बुजुर्गों का फैशन शो, गायन प्रतियोगिता, भार उठाने जैसी प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इसके अलावा सभी जिलों के लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। पुलिस और होमगार्ड बैंड भी प्रस्तुति देंगे। नगर निगम, जिला प्रशासन, भाषा एवं संस्कृति विभाग, पुलिस विभाग विंटर कार्निवल का आयोजन कर रहे हैं। मेयर ने बताया कि इस बार कार्निवल ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री ने खुद इस बारे में बैठक ली जिसमें निर्देश दिए गए की इसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए। विंटर कार्निवल यादगार रहने वाला है बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी इस बार इसका हिस्सा होने वाले है और साथ ही स्टार कलाकारो सहित स्थानीय कलाकार अपना जलवा बिखेरेगें। इस बार युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश देते हुए स्पोर्ट्स एक्टिविटी भी करवाई जा रही है। सुरेंद्र चौहान ने बताया कि विंटर कार्निवल से टूरिज्म को बढ़ावा मिलता है बीते वर्ष भी 100 करोड़ से ज्यादा कमाई हुई हैं। इस बार विंटर कार्निवाल का और भी भव्य तरीके से आयोजित किया जा रहा है। विशेष स्थानीय कारोबारी को फायदा होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *