पीआईबी, शिमला ने मनाया 44वां स्थापना दिवस

Share

शिमला। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), शिमला ने आज अपने 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक सादगीपूर्ण व गरिमामय समारोह का आयोजन किया। केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस प्रमुख इकाई की स्थापना 1 अगस्त 1981 को हुई थी। स्थापना के समय यह कार्यालय मॉल रोड पर स्थित ‘एलवियन कॉटेज’ नामक एक निजी परिसर में संचालित होता था। बाद में यह कार्यालय करीब 25 वर्ष पूर्व सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित शिवालिक भवन में स्थानांतरित हो गया।

आरंभ में पीआईबी, शिमला की जिम्मेदारी सहायक सूचना अधिकारी एम.आर. शर्मा ने संभाली थी। उनके साथ उस समय सोहनलाल कश्यप, कपिलदेव शर्मा, निर्मला देवी, बलदेव शर्मा, पुरुषोत्तम राम, कृशनू राम शर्मा, जंगीराम और शिवराम जैसे समर्पित कर्मचारी कार्यरत थे, जिन्होंने संस्था की नींव को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्थापना दिवस समारोह में पीआईबी और केन्द्रीय संचार ब्यूरो, शिमला के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर पीआईबी, शिमला के सहायक निदेशक संजीव शर्मा ने संस्थान की भूमिका और योगदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पीआईबी भारत सरकार की नोडल एजेंसी है, जो सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों और पहलों की जानकारी मीडिया तक पहुंचाने का कार्य करती है।

उन्होंने बताया कि पीआईबी विभिन्न माध्यमों जैसे प्रेस विज्ञप्ति, प्रेस नोट, फीचर लेख, फोटोग्राफ, वीडियो, इन्फोग्राफिक्स और सोशल मीडिया के जरिये जानकारी का व्यापक प्रसार करता है। साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस, वार्तालाप, ब्रीफिंग, मंत्रियों के दौरों की कवरेज और सरकारी कार्यालयों की गतिविधियों का प्रचार भी पीआईबी की प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल है।

समारोह में वक्ताओं ने पीआईबी, शिमला की अब तक की यात्रा को रेखांकित करते हुए इसकी प्रतिबद्धता, प्रभावशीलता और मीडिया के साथ तालमेल की सराहना की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *