शिमला। स्वतंत्रता दिवस पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण किया गया।
शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व सेवा दल की टुकड़ी ने प्रदेश सचिव नरेश ठाकुर व जिला शिमला के सचिव नरेश ठाकुर की अगुवाई में राष्ट्रीय राष्ट्र ध्वज को सलामी दी व राष्ट्र गान क़े साथ ध्वजारोहन कार्यक्रम सम्पन हुआ।
इस अवसर पर शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, उप महापौर उमा कौशल,हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा,महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चेंदल के अतिरिक्त आनंद कौशल,सुधीर आजाद,पार्षद अंकुश वर्मा,निर्मला ठाकुर,उमा मोदुलियार,वीरेंद्र बांशटू, मनोज कुमार,दवेंद्र कुमार रत्न सहित कई अन्य पार्टी कार्यकता उपस्थित थे।