कलाकारों ने जुब्बल और मशोबरा की विभिन्न पंचायतों में लोगों को किया जागरूक,नाट्य दल ने सरकार की कल्याणकारी नीतियों का किया प्रचार

Share

शिमला। अनुसूचित जाति कल्याण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से हिमाचल सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्यापी प्रचार अभियान के अंतर्गत आज शिमला जिला में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के नाट्य दलों ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इसी क्रम में आज स्वर साधना कला मंच के कलाकारों द्वारा विकास खंड जुब्बल की ग्राम पंचायत जय पीढ़ी माता गांव पुराना जुब्बल व ग्राम पंचायत मढोल गांव मढोल-3 तथा दि बिगिनर्स ग्रुप के कलाकारों ने विकासखंड मशोबरा की ग्राम पंचायत कोलू जुब्बड गांव धागोगी तथा ग्राम पंचायत बल्देयां में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और उनके लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कलाकारों ने बताया कि विकलांग छात्रवृति योजना के तहत ऐसे दिव्यांग छात्र, जो किसी सरकारी संस्थान से पढाई, तकनीकी शिक्षा या डिग्री प्राप्त कर रहे हो तथा जिनकी विकलांगता प्रतिशतता जिला विकलांगता बोर्ड द्वारा 40 प्रतिशत या इससे अधिक आंकी गई हो, को कक्षा प्रथम से पीएचडी तक 625 से 3750 रुपए तक तथा हॉस्टल में रह रहे छात्रों को 1875 से 5000 रुपए तक की छात्रवृति प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त, इस योजना के तहत अनुतीर्ण छात्रों को भी दोबारा छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। छात्रवृति योजना में अभिभावकों की आय सीमा में छूट प्रदान की गई है।
इसके अतिरिक्त, कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति और सामाजिक जागरूकता पर भी विशेष बल दिया गया और लोगों को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की हिम समाचार एप के बारे में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जय पीढ़ी माता की प्रधान ललिता ओक्टा व ग्राम पंचायत मढोल के प्रधान चंद्र सिंह, ग्राम पंचायत कोलू जुब्बड के उप -प्रधान मोहन सिंह तथा ग्राम पंचायत बल्देयां की प्रधान गीता देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *