हरोली में आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट एवं पोषण अभियान पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित

Share
शिमला। महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से खंड विकास अधिकारी कार्यालय हरोली में पोषण अभियान और आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ अकाउंट (आभा आईडी) पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने की।
इस मौके पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य अकाउंट (आभा आईडी) और पोषण अभियान दोनों ही लोगों के स्वास्थ्य सुधार और भविष्य की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डिजिटल हेल्थ आईडी के माध्यम से नागरिकों को एक ही स्थान पर अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड उपलब्ध रहेंगे, जिससे इलाज की प्रक्रिया आसान होगी। वहीं संतुलित आहार और सही पोषण से हम स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक को इन दोनों अभियानों का हिस्सा बनना चाहिए।
कार्यक्रम में सीडीपीओ हरोली शिव सिंह वर्मा ने सही पोषण के महत्व और आयुषमान भारत डिजिटल स्वास्थ्य अकाउंट पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार, स्वच्छता, समय पर टीकाकरण, नियमित स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य और शिक्षा के माध्यम से कुपोषण को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है। बच्चों, महिलाओं और किशोरियों को विशेष रूप से पोषण के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लगाई पोषाहार प्रदर्शनी
शिविर के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एक पोषाहार प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें स्थानीय और आसानी से उपलब्ध खाद्य सामग्री का उपयोग करके विभिन्न पौष्टिक व्यंजन तैयार करके प्रदर्शित किए गए। इस प्रदर्शनी के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि कम नमक, कम चीनी और कम तेल का सेवन, नियमित व्यायाम और संतुलित आहार सेहतमंद जीवन जीने के लिए आवश्यक है। इस तरह की सरल आदतें अनेक बीमारियों से बचाव कर बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित कर सकती हैं।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊना नरेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी हरोली शिव सिंह वर्मा, मेडिकल ऑफिसर हरोली डॉ. अभिषेक कँवर, मेडिकल ऑफिसर हरोली डॉ. हिमानी अग्निहोत्री, फार्मासिस्ट आरती, हेल्थ वर्कर ममता रानी, सुपरवाइजर नीलम सैनी व पुष्पा देवी और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पोषण हरोली ज्योति शर्मा उपस्थित रहीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *