झाकड़ी। झाकड़ी के देवी साहिबा लाटी जाहरी, खड़काग मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए एसजेवीएन की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। आज 17 अक्तूबर, 2025 को निदेशक (कार्मिक) एसजेवीएन एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने प्राचीन कोठी का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसजेवीएन की ओर से परियोजना के आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे हैं। परियोजना स्थानीय लोगों के संस्कृति को जीवित रखने के लिए वचनबद्ध है और हमेशा स्थानीय लोगों के साथ जुड़े रहते है। देवी साहिबा लाटी जाहरी, खड़काग मंदिर के जीर्णोधार के कार्य के लिए एसजेवीएन अपनी सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत ₹ 36,28,379 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। वित्तीय सहायता की कुल राशि का 40 प्रतिशत ₹ 14,51,352 एसजेवीएन अपनी पहली किश्त के रूप में जारी करने जा रहा है।
वर्ष 2016 से वर्ष 2020 के दौरान भी एसजेवीएन ने अपनी सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत ₹ 26,20,434 की कुल राशि की वित्तीय सहायता देवी साहिबा लाटी जाहरी, खड़काग मंदिर को प्रदान की है जिसे मंदिर के विभिन्न कार्य जैसे कि इंटरलॉकिंग पेवियर पेवर बिछाने का कार्य,चेन-लिंक बाड़ लगाने के कार्य, आदर्श ग्राम योजना झाकड़ी के अंतर्गत लाटी ज़हरी मंदिर से मोनाल भवन तक पक्का पथ और मयूर भवन तक द्विभाजन का कार्य, मेले के आयोजन हेतु अनुदान राशि के रूप में उपयोग किया गया।
इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन अजय कुमार शर्मा द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पौधा भी रोपित किया गया।
आज निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने परियोजना प्रभावित व्यक्ति के माध्यम से परियोजना कार्यों के लिए भाड़े पर लिए गए एक ईवी वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस राजीव कपूर व सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।