गडेरी में “एक शाम गडेरी के नाम” कार्यक्रम में झूमे लोग, नशा मुक्त समाज का दिया संदेश

Share

हिमरी। हिमरी पंचायत के गडेरी युवा क्लब द्वारा दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम “एक शाम गडेरी के नाम” ने गांव में उत्सव का माहौल बना दिया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने पहाड़ी नृत्य, नाटी, गिद्धा, भांगड़ा, कथक और गीतों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में महिला मंडल गडेरी ने हिमाचल सरकार के नशा विरोधी अभियान के समर्थन में एक प्रभावशाली स्किट प्रस्तुत की, जिसमें युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर हरि कृष्ण हिमराल, निदेशक, एचपी राज्य सहकारी बैंक रहे। उनके साथ एडीएम कानून एवं व्यवस्था पंकज राय, पूर्व अध्यक्ष कैलाश जिला महासंघ रवि मेहता, और बीडीसी सदस्य शिवानी ठाकुर भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत युवा क्लब गडेरी द्वारा पारंपरिक रूप से टोपी और शॉल भेंट कर किया गया।

महिला मंडल गडेरी ने हिमराल को बैंक द्वारा क्षेत्र में दी गई वित्तीय सहायता और सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए मोमेंटो भेंट किया। अपने संबोधन में हिमराल ने कहा कि “युवा क्लब द्वारा स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और सामाजिक चेतना फैलाने का कार्य सराहनीय है।” उन्होंने बताया कि एचपी राज्य सहकारी बैंक ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 25 लाख रुपये से अधिक की राशि आवंटित की है।

एडीएम पंकज राय ने युवाओं से नशे के खिलाफ संगठित होकर लड़ने की अपील की और कहा कि इस तरह के आयोजन सकारात्मक ऊर्जा का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। वहीं रवि मेहता ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और वन संरक्षण के क्षेत्र में युवा क्लब के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का समापन आज सुबह स्थानीय देवता महादेव पंडोई देवता जी की विशेष पारंपरिक पूजा के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और ग्रामीणों ने भाग लिया।

इस अवसर पर पूनम सूर्यवंशी (प्रधान, हिमरी), प्रेम लाल वर्मा, सत्या वर्मा, गिरधारी लाल वर्मा, तनुष वर्मा (अध्यक्ष, यूथ क्लब गडेरी), भानु वर्मा, हितेश भंडारी, राधा कृष्ण ठाकुर, इंदिरा वर्मा (प्रधान, महिला मंडल गडेरी), मथुरा वर्मा, जितेंद्र वर्मा, परीक्षिता ठाकुर, हार्दिक आदित्य, जगदीश वर्मा, भगवान दास वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, गुमा दास, बेसर दास, ममता वर्मा, करम दास वर्मा, विनय, शिखर ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने न केवल दीपावली की रौनक बढ़ाई बल्कि युवाओं को समाज निर्माण की दिशा में प्रेरित करने का संदेश भी दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *