सरकार खेलों के विषय में गंभीर, ले रही महत्वपूर्ण निर्णय – रोहित ठाकुर,शिक्षा मंत्री ने ढाडी में किया वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share

Shimla. शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज जुब्बल उपमंडल के शुराचली क्षेत्र के अंतर्गत ढाडी में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने नवयुवक मण्डल ढाडी द्वारा आयोजित “विकेश पनाटू मेमोरियल” वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उन्होंने स्थानीय नवयुवक मण्डल को इस आयोजन पर बधाई देते हुए बताया कि वर्तमान समय में जहाँ युवा पीढ़ी नशे और अन्य दुर्व्यसनो के जाल में फंसती जा रही है और अपने लक्ष्य से भटक रही है, ऐसे में इस प्रकार के खेल आयोजन अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से जहाँ एक ओर युवाओं का शरीर और मस्तिष्क स्वस्थ और सुदृढ़ बनाता है वहीँ दूसरी ओर वह नशे और अन्य असामाजिक गतिविधियों से भी बचे रहते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार खेलों के विषय में गंभीर है और इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। पूरे प्रदेश भर में 9 खेल छात्रावास है जहाँ पूरे प्रदेश भर से खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें है। ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या) इन सभी में सबसे बड़ा छात्रावास बन कर उभर रहा है। इस खेल छात्रावास की स्थापना सन 1987 में हुई थी उस समय से यहां वॉलीबाल का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता रहा है। इसके अतिरिक्त, पिछले 2 वर्षों के दौरान यहाँ कबड्डी और बैडमिंटन दो अतिरिक्त खेल को भी शामिल किया गया है और अब यहाँ पर वॉलीबाल और कबड्डी की 20-20 सीटों के साथ बैडमिंटन की 15 सीटों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

*शुराचली क्षेत्र से है अटूट नाता*
रोहित ठाकुर ने बताया कि शुराचली क्षेत्र उनके विधानसभा क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण भाग है और उनका एक पारिवारिक और भावनात्मक सम्बन्ध इस क्षेत्र की जनता के साथ सदैव से रहा है। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विपरीत आर्थिक परिस्थितियों एवं प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद प्रदेश में अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है। वही शुराचली क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं है यहाँ पर विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य संस्थान और शिक्षण संस्थानो का निर्माण हो रहा है। इस क्षेत्र कि सबसे प्रमुख सड़क सावड़ा-मांदल-झगटान की मेटलिंग और टारिंग का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त अन्य नई सड़कों का निर्माण और पासिंग की गयी है।

*संस्कृति से जुड़ाव ज़रूरी*
शिक्षा मंत्री ने बताया कि हमारा प्रदेश सांस्कृतिक रूप से एक समृद्ध राज्य है जहाँ अलग-अलग बोलियां बोली जाती है और यहाँ की लोक संस्कृति विश्व भर में अपना एक विशेष स्थान रखती है। सरकार ने अपनी भाषा और बोलियों का महत्त्व समझते हुए स्कूलों में हर शनिवार को अपनी बोली में संवाद करने का एक निर्णय लिया है जिससे कि आने वाली पीढ़ी हमारी मूल सांस्कृतिक जड़ो से जुड़ी रहे।
शिक्षा मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोअरकोटि के छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति के लिए 2500 रुपये प्रत्येक छात्र को देने की घोषणा की और साथ ही स्थानीय युवक मण्डल को 50000 रुपए देने की भी घोषणा की।
इसके पश्चात उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात की।इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य एवं डिप्टी अधिवक्ता जनरल कौशल मुंगटा, पूर्व ज़िला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथता, जुब्बल कोटखाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, स्थानीय पंचायत के प्रधान और साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि के साथ उपमंडलाधिकारी (ना०) जुब्बल गुरमीत नेगी, एसएचओ जुब्बल चेतन चौहान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *