नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदाओं के प्रति किया जागरूक

Share

SHIMLA.  जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य और सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सहयोग से समर्थ-2025 अभियान के अंतर्गत करसोग के पुराना बाजार स्थित राम मंदिर और कुन्हों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रमों का अयोजन किया गया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित कामाक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से लोगों को विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रति जागरूक किया।

जागरूकता कार्यक्रम में कामाक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच के कलाकारों ने सुरक्षित भवन निर्माण, प्राकृतिक आपदा, आगजनी की घटना आदि के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की। कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि नदी नालों के नजदीक घर बनाने से बचना चाहिए। इसके अलावा कलाकारो ने आग की घटना होने और भूकंप आदि आने की स्थिति में कैसे बचाव किया जाए इसकी भी जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर कामाक्षा कला मंच के कलाकारों में चंपा देवी और उनकी पूरी टीम ने अपनी प्रस्तुति दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *