नवबहार क्षेत्र में तेंदुए की दहशत, पालतू कुत्तो को बनाया शिकार

Share

\"\"

शिमला। राजधानी के रिहायशी इलाकों में तेंदुए की दस्तक ने लोगों को फिर दहशत में डाल दिया है। शहर के नवबहार क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तेंदुए ने एक लावारिस कुत्ते को शिकार बना दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार देर रात करीब तीन बजे लावारिस कुत्ते भौंकते हुए एक भवन के पास जमा हो गए.काफी देर से तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनकर कई लोग भी घरों से बाहर निकल आए। इसी दौरान तेंदुए ने एक कुत्ते को उठा लिया और साथ लगते जंगल में गायब हो गया। लोगों का कहना है कि इस एरिया में पहले भी तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया है।

अब दोबारा रिहायशी इलाकों में तेंदुए के आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। शहर में देर शाम तक सरकारी और निजी दफ्तरों में काम करने वाले लोग इन दिनों पैदल ही घरों को निकल रहे हैं। शाम सात बजे के बाद बसों की आवाजाही बेहद कम है। दूसरा कई जगह स्ट्रीट लाइटें भी गुल हैं। इससे पैदल जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ऊपरी इलाकों में ठंड के कारण तेंदुए और बंदर शहर के निचले रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं. दिन के समय बंद कालोनियों में जहां बंदर उत्पात मचा रहे हैं वहीं रात के समय लावारिस कुत्तों की तलाश में तेंदुए कालोनियों में पहुंच रहे हैं।

इससे पहले भट्ठाकुफर, समिट्री, ढींगूधार इलाके में भी तेंदुए कई लावारिस और पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुके हैं। वन विभाग का कहना है कि इन इलाकों में तेंदुए को पकड़ने के लिए कई बार पिंजरे लगाए जा चुके हैं. लेकिन तेंदुए पकड़ में नहीं आ रहे हैं.जिससे लोगों में तेंदुए की दशहत बढ़ गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *