सहजल ने प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण को रोकने की एक और मुहिम के अंतर्गत स्टीम इनहेलर मरीज़ों को किए वितरित

Share

\"\"

नाहन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 राजीव सैजल ने आज पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सराहा अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का कुशल क्षेम पूछा व मरीजों को कंबल वितरित किए। इसके उपरान्त उन्होंने डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर के स्टाफ से कोविड संक्रिमत मरीजों का कुशल क्षेम पूछा और अस्पताल में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों की उचित देखभाल करने व समय पर गर्म पानी और खाना उपलब्ध करवाने  के निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन कालाअम्ब की ओर से  4 लाख 50 हजार रुपए की भेंट की गई एंबुलेंस अस्पताल प्रशासन को उपलब्ध करवाई और बताया कि इस एंबुलेंस सेवा से सराहां के आसपास की लगभग 40 से अधिक पंचायतों के लोगों को इसका लाभ पहुंचेगा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा डेडिकेटेड कोविड केयर फन्ड से लगभग चार लाख 13 हजार रूपये की लागत से अस्पताल परिसर में लगाए गए  दो जनरेटर सेट का बटन दबाकर शुभारंभ किया। उन्हांेने बताया कि इन जनरेटरों की उपलब्धता से आपातकालीन स्थिति में बिजली की समस्या का समाधान हो सकेगा।

इसके उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने जिला प्रशासन की कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए एक और मुहिम की शुरूआत की, जिसके अतंर्गत कोविड-19 के लक्षण वाले मरीजों को स्टीम इनहेलर उपलब्ध करवाए। उन्होंने बताया कि इस स्टीम इनहेलर की सहायता से जो वायरस नाक के माध्यम से प्रवेश करता है उसे रोका जा सकेगा। उन्हांेने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सिरमौर द्वारा कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए ऐलोपेथिक दवाईओं के साथ-साथ आयुर्वेद और होमियोपेथी दवाईओं के प्रयोग की सराहना की।

इस अवसर पर सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी,  उपायुक्त  सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी, पुलिस अधीक्षक सिरमौर डॉ0 के0सी0 शर्मा, एसडीएम पच्छाद शशांक गुप्ता, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कल्याणी गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के0के0पराशर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ राजेंद्र देव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *