उद्योग मंत्री ने कामगारों से भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण का आग्रह किया

Share

 

\"\"शिमला । उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने आज यहां प्रदेश में कार्यरत कामगारों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाएं ताकि बोर्ड के तहत प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कामगारों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 72,857 मनरेगा कामगारों तथा 50,176 अन्य सन्निर्माण कामगारों को पंजीकृत किया गया है जिनके लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 139.45 करोड़ रूपये व्यय किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विपरित परिस्थितियों में पंजीकृत कामगारों को सहायता देने के दृष्टिगत कामगारों के बैंक खातों में दो-दो हजार स्थानांतरित किए गए। उन्होंने कहा कि इस तरह बोर्ड द्वारा 1,26,039 पंजीकृत कामगारों के बैंक खातों में 49.46 करोड़ रूपये की राशि जमा की गई। उन्होंने कहा कि कामगार बोर्ड के माध्यम से श्रम विभाग ने मजदूरों के लिए शिविर आयोजित किए जिनमें उनकी आवश्यकतानुसार इंडक्शन कुकर, गैस चुल्हे, साईकिल इत्यादि वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास किए जाएंगे कि सरकार द्वारा शीघ्र ही कामगारों को अपने व अपने दो बच्चों की शादी हेतु दी जा रही सहायता राशि को 35,000 रूपये से बढ़ाकर 51,000 रूपये की जाएगा। इसके अतिरिक्त कामगारों के बच्चों की पढ़ाई हेतु बालिकाओं के लिए कक्षा एक से पी.एच.डी. स्तर तक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष दी जाने वाली 7,000-35,000 रूपये की सहायता राशि को बढ़ाकर 8,000-36,000 रूपये किया जाएगा। बालकों के लिए यह राशि 3,000-25,000 रूपये से बढ़ाकर 5,000-27,000 रूपये की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *