शिमला। शिमला के ऐतिहासिक आईस स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार में शाम का सेशन भी शुरू हाे गया है। यह सेशन डेढ़ घंटें तक हर राेज चलेगा। सुबह का सेशन पहले से शुरू किया गया है। आइस स्टेकिंग रिंक में 90 के दशक तक 14 नवंबर से स्केटिंग शुरू हो जाती थी और फरवरी के अंत तक चलती थी, लेकिन अब इसकी अवधि घट रही है। रिंक के आसपास पेड़ों के कटान करने के बाद अब यहां धूप सीधे स्केटिंग पर पड़ रही है।वहीं ,मौसम में भी बदलाव हो रहा है। अब बर्फबारी का समय भी आगे चला गया है। इस कारण यहां समय पर अब बर्फ नहीं जम रही।
शिमला आइस स्केटिंग क्लब देश का पहला स्केटिंग क्लब था। दक्षिणी पूर्वी एशिया का अपनी तरह का पहला क्लब है जहां इस तरह प्राकृतिक तौर पर बर्फ जमाई जाती है।अंग्रेजों के समय में इस क्लब के सदस्य केवल यूरोपियन ही बनाए जाते थे, हालांकि बाद में शर्तों के साथ कुछ एक भारतीयों को इसमें शामिल कर दिया जाने लगा। आजादी के बाद स्केटिंग रिंक सभी खेल प्रेमियों के लिए खोल दिया गया।