सांवीधार/करसोग। करसोग विकास खंड की सांवीधार पंचायत से उप-प्रधान पद के उम्मीदवार ललित शर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अपना नामांकन पत्र सौंपने के बाद ललित शर्मा ने कहा कि वो हमेशा सुख-दुख में अपनी पंचायत के लोगों के साथ खड़े रहेंगे । युवा प्रत्याशी ललित शर्मा पढ़े -लिखे होने के साथ-साथ समाजसेवा के कार्यों में भी आगे रहते है। ललित शर्मा ने बताया कि उन्होंने सांवीधार क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखते हुए अनेकों मर्तबा प्रशासन के समक्ष लोगों की आवाज़ को पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि वे सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे और अपनी पंचायत के विकास के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे। ललित शर्मा का कहना है कि उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । उन्होंने ग्राम पंचायत सांवीधार के लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।