रोहतांग टनल में हुड़दंग मचाया तो होगा एक्शन….रामलाल मारकंडा

Share

\"\"

शिमला। अटल टनल रोहतांग के भीतर हुड़दंग मचाना महंगा पड़ सकता है। सरकार ने हुड़दंगियों पर नकेल कसने को लेकर पूरा प्लान तैयार कर दिया है। बीते दिनों सोशल मीडिया में रोहतांग टनल के भीतर पर्यटकों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद प्रदेश सरकार हरकत में आ गई है। तकनीकी शिक्षा एवं जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा ने ऐतिहासिक सुरंग के अंदर पर्यटकों की इस हरकत को लेकर रोष प्रकट किया है। मारकंडा का कहना है कि यह विश्वविख्यात टनल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सोच है, पर्यटकों के अलावा जनजातीय क्षेत्र के लोगों के लिए इसका महत्व अकल्पनीय है। ऐसे में इस सुरंग के अंदर किसी भी तरह की ट्रफिक नियमों की धज्जिया उड़ाना सहन नहीं होगा। उन्होंने पर्यटकों से आग्रह किया कि महत्वपूर्ण परियोजना अटल टनल रोहतांग का शांतिपूर्वक दीदार करें और पुलिस के दिशा-निर्देशों का भी पालन करें। अगर कोई यहां आकर हुड़दंग मचाते हुए पाया गया तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि अटल टनल रोहतांग के भीतर कुछ पर्यटक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा थे जिसके बाद पुलिस ने उन पर एक्शन भी लिया ,आगे इस तरह की ट्रफिक नियमों की अनदेखी न हो इसके लिए प्रदेश सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *