शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। आईजीएमसी शिमला में रोहड़ू चिड़गांव के 58 वर्षीय बुजुर्ग और सोलन में 62 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में मंगलवार को 31 शिक्षकों समेत 69 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को मंडी जिले में 30, कांगड़ा सात, बिलासपुर चार, शिमला पांच, कुल्लू चार, ऊना 13, सोलन तीन, सिरमौर दो और किन्नौर में एक नया कोरोना मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 57993 पहुंच गया है। सक्रिय मामले 455 पहुंच गए हैं। अब तक 56551 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 975 की मौत हुई है। जिला मंडी में मंगलवार को 25 शिक्षकों समेत 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रंग में पूरा शिक्षण स्टाफ पॉजिटिव पाया गया है। यहां 17 अध्यापक पॉजिटिव निकले हैं।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साहल में पांच शिक्षक पॉजिटिव आए हैं। मिडल स्कूल नगरोटा में दो और प्राइमरी स्कूल द्रंग में एक मामला नया सामने आया है। पांच मामले अन्य क्षेत्रों के हैं। प्रभावित स्कूलों को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। उधर, रावमापा उरला में दो प्रवक्ताओं के पॉजिटिव आने बाद मंगलवार को स्कूल फिर से खोल दिया गया। सामान्य रूप से विद्यार्थियों की कक्षाएं बहाल हो गई हैं। सीएमओ डॉ. देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। ऊना जिले में करीब दर्जन शिक्षकों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बसदेहड़ा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में तीन, निजी स्कूल लाठियाणी में दो, चिंतपूर्णी स्कूल में एक महिला शिक्षक कोरोना पॉजिटिव आई है।। सीएमओ डॉ. रमन कुमार ने 13 पॉजिटिव केस की पुष्टि की है। उन्होंने बताया
कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
तीन कर्मचारी पॉजिटिव, समोह स्कूल दो दिन के लिए बंद
बिलासपुर जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोह में तीन कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल को दो दिन के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दड़ोच इसकी पुष्टि की। समोह के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके चलते अब स्कूल को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा।