शिमला। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में शनिवार को मौसम ने करवट ली। देर शाम को 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। घाटी के निचले क्षेत्रों में सर्द हवाओं का दौर चलता रहा। इससे जिला कुल्लू के साथ जनजातीय जिला के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रोहतांग के अलावा मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, मांगण कोट, शेतीधार, हामटा पास, चंद्रखणी पास, शेगड़ी शकेरी पीक, शलीण धार, शिरघन तुंग पर ताजा हिमपात हुआ।
उधर, अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई। 19 फरवरी तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में शनिवार को हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली। शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 24.3, बिलासपुर 23.5, हमीरपुर-सुंदरनगर 23.2, कांगड़ा 22.6, सोलन 22.5, मंडी 22.3, भुंतर 21.0, नाहन-चंबा 20.1, धर्मशाला 18.6, मनाली 15.6, शिमला 15.1, कल्पा 14.8, डलहौजी 10.4, कुफरी 10.2 और केलांग में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
उधर, केलांग में न्यूनतम तापमान माइनस 5.9, कल्पा 1.4, मनाली 2.4, सोलन 5.0, भुंतर 5.1, मंडी 6.1, ऊना 6.2, डलहौजी 6.3, शिमला 6.4, धर्मशाला 7.0, चंबा 7.1, हमीरपुर 9.1, बिलासपुर 9.0 और नाहन में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
लाहौल के लिए रविवार को होगा बस ट्रायल
उधर, जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम रविवार को बस ट्रायल करेगा। जिसमें निगम के केलांग डिपो की बस सुबह सात बजकर 18 मिनट पर कुल्लू बस अड्डा से केलांग के लिए रवाना होगी। जबकि केलांग से दोबारा यही बस कुल्लू के लिए वापस भी आएगी। बस ट्रायल सफल रहा तो यह लाहौल वासियों के लिए राहत भरी खबर होगी। हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि अटल टनल रोहतांग के खुल जाने के बाद लाहौल घाटी में सर्दी के दिनों में लाहौल-कुल्लू के बीच बस संचालन हो रहा है।
जबकि निगम के अधिकारियों ने हवाला दिया है कि बस ट्रायल सफल रहने पर लाहौल-कुल्लू के बीच निगम की एक बस निरंतर चलेगी। बस सेवा नियमित रूप से चलने पर लोगों को टैक्सियों के महंगे सफर से भी निजात मिलेगी। केलांग डिपो क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने कहा कि एचआरटीसी रविवार को कुल्लू से केलांग के लिए बस ट्रायल करेगा।