शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में 16 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं जबकि दो की कोरोना से मौत हुई है। सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर फिर बरपने लगा है। रविवार को सिरमौर जिले में तीन शिक्षकों समेत नौ और लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।शिमला के कोटी 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हुई है। ऊना के दौलतपुर क्षेत्र में 79 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना से दम तोड़ दिया। राजधानी शिमला में तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
दो मामले छोटा शिमला और एक मामला हिमलैंड से है। कांगड़ा में दो और चंबा, मंडी में, एक-एक कोरोना पॉजिटिव मामला आया है।