धुंदन की प्रधान ने अपने वार्ड के विभिन्न मुद्दों को लेकर एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा

Share

\"\"

अर्की। हाल ही में बने अर्की नगर पंचायत के धुंदन वार्ड की प्रधान और उप प्रधान ने एक्सईएन,आई॰पी॰एच॰ अपने वार्ड को लेकर ज्ञापन दिया।

प्रधान शकुंतला शर्मा ने बताया की उन्होंने आईपीएच एक्सईएन को गाम्बर खड्ड क़ी स्कीम से धुन्दन पंचायत क़ो पानी देने, चमकड्डी क़ी लिफ़्ट चलाने, पुरानी पाइप्स को बदलने व धुन्दन पंचायत को सुचारु रूप से पानी की सप्लाई देने के लिए रेजुलेशन सोंपा है।

इसके आलावा धुंदन की प्रधान और उप्रधान ने धुंदन बाज़ार में सड़क क़ी चौड़ाईं बढ़ाने, टुइरु, घरतूरि, स्यारि, पस्सल जेरी, चमकड्डी लिंक को पक्का करने व धुन्दन बाईपास बनाने के बारे में भी ज्ञापन दिया। जिस पर अर्की एक्सईएन ने तुरंत कदम  उठाने का आश्वासन भी दिया ।

धुंदन पंचायत की प्रधान शकुंतला शर्मा, उप्रधान मदन लाल शर्मा,बीडीस मेंबर मनोहर लाल ठाकुर और अन्य लोग उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *