ननखड़ी। विकास खण्ड ननखड़ी के अड्डू में दो मकानों में आग लग गई। जिससे चार परिवार के 12 के करीब लोग बेघर हो गये हैं। ऐसे में अभी तक आगजनी के कारणो का पता नहीं चल पाया है।
इस आगजनी में सूचना के मुताबिक सुरेश कुमार पुत्र रूप सिंह, रूप सिंह पुत्र सागर दास, रुमाल सिंह पुत्र गोकल राम और टेक चंद पुत्र साध राम का परिवार अलग अलग रहता था। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के घरों के ग्रामीणों ने आग को काबू करने की बहुत कोशिश की लेकिन आग इतने भयंकर थी थी इसे काबू करने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हादसे की पुष्टि तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि आगजनी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं प्रभावितों राहत राशि देने के कागजी कारवाही की जा रही है।