शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने शिमला में विधानसभा में कारोना वैक्सीन लगवाई। महामारी को देखते हुए वरिष्ठता के आधार पर अब वैक्सीन का अभियान शुरू हुआ है।
इस दौरान सीएम ने आमजन को कोरोना महामारी से सचेत रहने के साथ ही कोरोना वैक्सीन के पूर्ण रूप से सुरक्षित होने की बात कही। वही विपिन परमार ने भी आमजन के लिए संदेश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में बचाव ही इलाज है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार का भ्रम न रखे, यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
विधायक राकेश सिंघा ने भी विधानसभा में कोरोना वैक्सीन लगाई।