शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक विप्लव ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अनुशाशन समिति में संजय अवस्थी ,केवल सिंह पठानिया, मोहन लाल ब्राक्टा, और चेत राम ठाकुर को शामिल किया गया है। बैठक के बाद मीडिया से रूबरू विप्लव ठाकुर ने बताया कि अनुशासन हीनता करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को हदों में रहने की हिदायत देते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया है।
नगर निगम चुनावों में भीतरघात व काम करने वालों के खिलाफ शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। आगामी नगर निगम चुनावो में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए समिति बारीकी से हर गतिविधि पर नजर रखेगी। विप्लव ठाकुर ने कहा की यदि कोई नेता मीडिया या सोशल मीडिया में भी बिना वजह बयान बाजी करेगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने सांसद रामस्वरूप आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच की पैरवी की है ताकि सारा सच जनता के सामने आ सके।