शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। बुधवार को बैजनाथ क्षेत्र की 76 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला की होम आइसोलेशन में मौत हो गई। कांगड़ा जिले के एक अन्य 49 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। इसी तरह ऊना में 64 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। पांवटा के राजबन निवासी 52 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की यमुनानगर के अस्पताल में मौत हो गई है। बुधवार को कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। सीएमओ डॉ. केके पराशर ने इसकी पुष्टि की है। वहीं प्रदेश में बुधवार को 270 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 95, ऊना 35, बिलासपुर 33, हमीरपुर 16, मंडी 28, शिमला 27, सोलन 16, सिरमौर 11, चंबा चार और कुल्लू में पांच नए मामले आए है। उधर, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 7166 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 5654 की रिपोर्ट निगेटिव और 1259 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63605 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 2973 हो गए हैं। अब तक 59581 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1035 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 239, चंबा 26, हमीरपुर 305, कांगड़ा 616, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति एक, कुल्लू 39, मंडी 128, शिमला 224, सिरमौर 243, सोलन 483 और ऊना जिले में 662 है।
चीन, सिंगापुर, थाईलैंड समेत 19 देशों से आने वालों पर होगी निगरानी
कोरोना के नए स्ट्रेन की आक्रामकता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 19 देशों चीन, हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, साउथ कोरिया, जापान, वियतनाम, मलयेशिया, इंडोनेशिया, इटली, ईरान, नेपाल, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, यूएई, कतर, कुवैत से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखने का निर्णय लिया है।
मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों की बैठक
बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर मुख्य सचिव अनिल खाची ने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को कोरोना पर काबू पाने के लिए सख्त निर्णय लेने के निर्देश दिए। वीरवार को स्वास्थ्य सचिव जिला उपायुक्त और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।