HRTC को मिले 359 नए ड्राइवर

Share

\"\"

शिमला। HRTC में ड्राइवरों की कुछ हद तक कमी दूर हो जाएगी। निगम प्रबंधन ने 359 चालकों को एक माह की ट्रेनिंग के बाद प्रदेश के विभिन्नों जिलों के बस डिपो में नियुक्ति दे दी है। वहीं चालकों की नाम, जिला और यूनिट के हिसाब से ऑफिस ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं। आगामी एक से दो दिनों में चालक बसें चलाएंगे।निगम प्रंबधन ने निगम में चालकों की कमी पूरी करने के लिए वर्ष 2020 जनवरी माह में 400 चालक पदों पर भर्ती प्रकिया शुरू की थी,लेकिन बीते वर्ष कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन लगने के कारण भर्ती प्रकिया रुक की गई। लॉकडाउन के बाद अनलॉक के चौथे चरण में भर्ती प्रकिया शुरू की गई। इसके बाद करीब एक वर्ष बाद निगम ने भर्ती प्रकिया पूरी की। जिसमें 359 चालक ही भर्ती हो सके।

एचआरटीसी ने ड्राइवरों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है। भर्ती हुए चालकों को पे बैंड+ ग्रेड पे 5910+2400=8310 रुपए मासिक वेतन मिलेगा। विभिन्न यूनिटों में ज्वाइनिंग के साथ नए चालकों को अपने शैक्षणिक दस्तावेज, कैटेगरी सर्टिफिकेट, एचटीवी लाइसेंस, आधारकार्ड कॉपी, ड्राइविंग ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और मेडिकल सर्टिफिकेट सहित निगम अन्य दस्तावेज जमा करवाने होंगे। इससे पहले चालक की कमी होने के कारण जहां चालकों को ओवरटाइम करना पड़ रहा था, वहीं निगम की कई बसें डिपुओं में खड़ी हैं। नए चालकों के मिलने से यह बसें भी रूटों पर चल सकेंगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *