वहीं, हाटकोट पंचायत प्रधान जगदीश अत्रि ने बताया कि परिवहन विभाग से कचरे को उठाने के लिए पंचायत को पैसा दिया जाता था, जोकि पिछले कई महीनों से विभाग ने देना बंद कर दिया है। विभाग से बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था के लिए पंचायत की ओर से लिखित व मौखिक तौर पर कई बार बात की जा चुकी है, परन्तु परिवहन विभाग की ओर से सफाई के लिए पिछले काफी समय से कोई भी राशि जारी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सफाई शुल्क मिलते ही पंचायत के सफाई कर्मचारी यंहा से गन्दगी उठाना शुरु कर देंगे। वहीं, आरएम सोलन शुगल सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि कुनिहार न्यू बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था की ज़िम्मेवारी शुलभ शौचालय वालों की है। पंचायत को कोई भी सफाई शुल्क विभाग की ओर से नही दिया गया है। शुलभ शौचालय के ठेकेदार को इस बारे में नोटिस निकाल दिया गया है व जल्द ही कुनिहार बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से की जाएगी।